Header Ads

Breaking News
Loading...

डिप्टी सीएम की अगवाई कर लौट रहे विधायक की गाड़ी टकराईडिप्टी सीएम की अगुवाई कर लौट रहे विधायक की गाड़ी टकराई,

डिप्टी सीएम की अगवाई कर लौट रहे विधायक की गाड़ी टकराई

डिप्टी सीएम की अगुवाई कर लौट रहे विधायक की गाड़ी टकराई,
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) विधायक राजेंद्र भाम्बू की गाड़ी रोड नंबर 3 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंडावा के मेहरा दासी में शहीद सुरेंद्र कुमार के परिजनों को 
ढांढस बंधाने पहुंची थी, भाम्बू भी उनके साथ थे, वहीं से लौटते समय 
झुंझुनू के तीन नंबर रोड मेट्रो हॉस्पिटल से आगे गोलाई मोड पर एक हरियाणा नंबर की गाड़ी से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई, जिसमें विधायक भाम्बू को चोट भी लगी ,
हादसे के बाद निजी अस्पताल में झुंझुनू विधायक ने उपचार के बाद छूटी दे दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×