ओसियां । (भियाराम प्रजापत) संत शिरोमणि पीपा जी महाराज की 701वी जयंती व भगवान गरुड़ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ओसियां स्थित मंदिर में मंगलवार को की जाएगी। पीपा क्षत्रीय समाज ओसियां के अध्यक्ष हुकमीचंद सोलंकी ने बताया कि सोमवार को रात्रि जागरण व मंगलवार को सुबह हवन पूजा पाठ का आयोजन होगा। उकसे बाद दोपहर 12 बजे भगवान गरुड़ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर समूचे उपखंड क्षेत्र में समाज बंधुओ से मिलकर निमंत्रण दिए जा रहे है। इस दौरान आज्ञाराम सोलंकी, ओम प्रकाश सोलंकी, पुखराज दहिया, भंवरलाल सोलंकी, उम्मेदमल गोयल, भंवरलाल दहिया एवं समस्त पीपा क्षत्रिय समाज ओसियां पीपा जयंती के पावन पर्व को भव्य एवं दिव्य बनाने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ