पहलगाम : देर हो गई है
देर हो गई है मानव में इंसानियत मिलाने में
आत्मा में मिले ज़हर को गलाने में
देर हो गई है सरहदों पे चौकसी और नज़र गढ़ाने में
बहते पानी को रोकने, सिंधु की संधि तोड़ने में
आतंक के दो रूपो को एक समझने में
देर हो गई है पश्चिम के गढ़े मुर्दे उखाड़ने में
लश्करे तैयबा के ही दी रेसिस्टेंस फ्रंट को पहचानने में
कश्मीर की वादी में हिंदू मुस्लिम को मज़हबी अमन रखने में
देर हो गई है खून के धब्बों में सिंदूर ढूंढने में
पुलवामा के ज़ख्मों को कुरदने में
संसद के पत्थरों को चीखने में
जयपुर के बाजार को चहकने में
ताज की खूबसूरती बरकरार रखने में
2006 में टूटे ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने में
फट्टे अखबारात की कतरन सिरहाने रखने में
सरहदों की सौदेबाजी और पैमाने में
दस्तूरे वफ़ा और दोस्ताने में
मां भारती के दो पुत्रों को जज़्बात मिलाने में
देर हो गई है जम्हूरियत की छुपी आवाज उठाने में
सरपरस्तों के हौसले बुलंद होने में
सैलानियों के छलनी जिस्मों को सहलाने में
सुनी कोख से इंसाफ की चीख पुकारने में
देर हो गई है यूनाइटेड नेशन को
भारत को स्थायित्व देने में
यूनाइटेड नेशन का 1267 और 1373 लगाने में
आतंकियों के बारूदो - असलाह रोकने में
मिसाइलों पे लगी धूल उड़ाने में, ड्रोन को आंख दिखाने में
"अमीर खुसरो " के ’गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त;
हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त’ दोहराने में
देर हो गई है 'उमा' डार्क नेट को सुलझाने में
और 56 इंच का सीना फुलाने में
जय हिंद - जय भारत ।।
- उमा व्यास (एसआई, राज.पुलिस)
वॉलिंटियर, श्री कल्पतरु संस्थान
0 टिप्पणियाँ