Header Ads

Breaking News
Loading...

चूरू के झारिया गांव में किसानो का प्रदर्शन, सदामत रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

 





चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार चूरू के निकटवर्ती गांव झारिया में को गांव के किसानो ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा । किसानो कि मांग है कि हमारा खेतो में जाने के लिए वर्षाे पुराना सदामत रास्ता है रास्ते को बार बार रास्ता के पड़ोसी शंकरलाल व उसके पुत्रो द्वारा बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण हम हमारे खेतो में फसल कि बुआई नही कर पा रहे है हम प्रशासन को कई बार शिकायत दी लेकीन आज तक कोई कार्रवाई रास्ता बंद करने वाले के खिलाफ नही कि गई। आखीर हम तंग परेशान होकर हमने आज गांव में विरोध प्रर्दशन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा है। प्रदर्शन में रामा देवी व किसन सिंह ने बताया कि हमारा वर्षाे पुराना यहा से सदामत का रास्ता है जिसको शंकर लाल व शंकर लाल के पुत्रो द्वारा बार बार बंद कर दिया जाता है ये तानाशाही कर रहे है हम लोग हमारे खेत कि फसल भी नही कर पा रहे, इनके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन में बताया कि शंकरलाल व उसके पुत्रो द्वारा बार बार रास्ते को इसलिए बंद किया जाता है कि पास में पड़ी जोहड़ पायतन बणी कि भूमी पर कब्जा किया जा सके। हमने प्रशासन को कई बार शिकायत कि लेकिन कोई कार्रवाई नही कि गई। हमारे रास्ते को खेलना चाहिए, आज हमने गांव में विरोध प्रदर्शन किया है, ओर जल्द कार्रवाई नही होती है तो उग्र आंदोलन करने पर मजबुर होना पड़ेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×