डिजीटल सखी 2.0 अंतर्गत राजीविका महिलाओं को दिया डिजीटल मार्केटिंग व आॅनलाइन व्यवसाय का प्रशिक्षण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पर्यवेक्षण, महिलाओं से संवाद किया संवाद, सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका सहित अधिकारी रहे मौजूद
Editor DeshDeepak Kirodiwal
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की महत्वाकांक्षी संकल्पना पर जिले में चल रहे डिजीटल सखी 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को जिला परिषद सभागार में वित्तीय आत्मनिर्भरता, डिजीटल मार्केटिंग व आॅनलाइन व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया तथा राजीविका महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने व्यवसाय को सुदृढ़ करने के लिए डिजीटल माध्यमों का उपयोग करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर सीखे गए का व्यवहारिक उपयोग कर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता व समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में डिजीटल तकनीकों, मार्केटिंग और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स के सही उपयोग से उत्पादों को देशभर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि राजीविका के माध्यम से जिले की हर महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने, अपने उत्पादों की पहचान और बिक्री के नए अवसर तलाशे व डिजीटल साक्षरता के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका अधिक सशक्त बनाएं।
उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए प्रशिक्षण आवश्यकताओं, स्थानीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों, वित्तीय कार्यों को लेकर संशयों व अस्पष्टताओं सहित बिन्दुओं पर चर्चा की। महिलाओंं ने जूट के उत्पादों, कपड़े पर प्रिंटिंग आदि के प्रशिक्षण करवाने की इच्छा जाहिर की।
सीइओ श्वेता कोचर ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले की प्रत्येक महिला डिजिटल रूप से सशक्त और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिले।
उन्होंने कहा कि राजीविका जैसे कार्यक्रम महिलाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास भी देते हैं। हर स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पहचान बनाएं और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री में वृद्धि करें।
राजीविका डीपीएम व एसीईओ दुर्गा ढाका ने प्रशिक्षण कार्यक्रम व राजीविका महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी दी।
प्रशिक्षकों ने डिजीटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन, ब्रांडिंग, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, ऑनलाइन भुगतान, ऑनलाइन खरीद प्लेटफ़ॉर्म, बैंकिंग सेवाओं के उपयोग और वित्तीय साक्षरता के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

0 टिप्पणियाँ