Editor- DeshDeepak Kirodiwal
चूरू में शराब व्यवसायी और सरपंच प्रतिनिधि कमल रामसरा व उसके बेटे को धमकी देने का मामला सामने आया है जहां विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर आए एक वॉइस मैसेज के बाद कमल रामसरा और उसका परिवार दहशत में है धमकी देने वाले ने स्वयं क़ो गैंगस्टर वीरेंद्र चारण बताते हुए एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है बरहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जाँच शुरू कर दी है सदर थानाधिकारी ने बताया रामसरा निवासी शराब व्यवसायी और सरपंच प्रतिनिधि कमल रामसरा ने रिपोर्ट दी की मेरे पास जनवरी 2025 में वीरेंद्र चरण ने फोन करके एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देने पर गैंगस्टर ने उसके बेटे आदित्य को भी मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने कहा उसका वीरेंद्र चारण फिरौती की मांग को लेकर लगातार पीछा कर रहा है एक नवंबर को उसके व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया उसी दिन शाम को फिर से व्हाट्सएप पर एक करीब 50 सेकंड का वॉइस मैसेज आया जिसमें वीरेंद्र चारण की आवाज में कह रहा है कि तेरे दिमाग में कोई फर्क आ गया क्या यह होटल और यह दुकाने यही धरि रह जाएगी और धमकी देते हुए कुचामन हत्याकांड का हवाला दिया गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है बता दें की इससे पहले भी चूरू में प्रॉपर्टी और ट्रेवल मालिकों से रंगदारी के कई मामले सामने आ चुके है.

0 टिप्पणियाँ