सुजानगढ़ (नागेश कुमार कौशिक) सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत सुजानगढ़ पुलिस थाना सीआई बेगाराम मीणा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें शराब पीकर बस चलाते चालक प्रणयदास उर्फ करतारसिंह पुत्र खगेंद्रदास उर्फ बिजूसिंह निवासी धनेरू को गिरफ्तार कर बस को सीज किया गया। बस में 40 सवारियां भी मौजूद थी। इसी प्रकार शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कारवाई की जा रही है। इसी तरह 3 मोटरसाइकिल बिना कागज के पाए जाने पर सीज की गई। इसी प्रकार रोंग साइड वाहन चलाते 13, बिना नंबर प्लेट के 11, बिना रिफ्लेक्टर के 11, खतरनाक तरीके के वाहन चलाते 10 तथा 2 मोटर साइकिल क्षमता से अधिक सवारी के साथ पाए जाने पर कारवाई की गई। कारवाई में सीआई बेगाराम मीणा, यातायात हेड कांस्टेबल जयचंद, कांस्टेबल मुकेश शामिल रहे। कारवाई में सीआई बेगाराम मीणा के साथ यातायात हेड कांस्टेबल जयचंद, हेड कांस्टेबल निवास पिलानिया, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल,बिजेंद्र शामिल रहे।
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ