बीदासर (महेश भोभरिया) बचपन प्ले स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चों ने स्थानीय पुलिस थाना का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस विभाग के कार्यों और उसकी जिम्मेदारियों को नज़दीक से देखा तथा जाना कि पुलिस शहर में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सतत कार्य कैसे करती है। कांस्टेबल राजकुमार ने बच्चों को थाना परिसर का भ्रमण करवाते हुए कंप्यूटर कक्ष, महिला डेस्क, रिकॉर्ड रूम, मेस और सभाकक्ष आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बच्चों को बताया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है और अपराधियों में कानून का भय बनाए रखती है।
इस दौरान थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने की प्रेरणा दें। हेड कांस्टेबल महेश कुमार ने बच्चों को अनुशासन और समय की पाबंदी का महत्व समझाया, जबकि वकील सलाहकार ज्योति राठौड़ ने बच्चों से कहा कि कानून का सम्मान करना और अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझना एक अच्छे नागरिक की पहचान है। इस दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और पुलिस कार्यप्रणाली को जानने में गहरी रुचि दिखाई। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे भ्रमण से बच्चों में सामाजिक जागरूकता, कानून के प्रति सम्मान और अनुशासन की भावना विकसित होती है।
0 टिप्पणियाँ