सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे सरदार@150 समारोह अंतर्गत जिला मुख्यालय पर निकाला एकता मार्च, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बसंत शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने की शिरकत, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चूरू, । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे सरदार@150 एकता मार्च समारोह अंतर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय पर एकता मार्च निकाला गया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित इंद्रमणि पार्क में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बसंत शर्मा, अभिषेक चोटिया, सुशील लाटा सहित अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य समारोह में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि हम सभी सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर हम अपने नागरिक दायित्वों को समझें तथा भारत को स्वच्छ, आत्मनिर्भर, सशक्त व विकसित भारत बनाएं।
उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए युवाओं का योगदान अहम है। सच्ची एकता तभी संभव है जब हम सभी में अच्छी नागरिक भावना विकसित हो। हम देश और समाज के बारे में सोचें तथा नागरिक दायित्वों के समुचित निर्वहन और स्वच्छता, अनुशासन व सामाजिक सौहार्द के साथ देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लें।
सुराणा ने कहा कि हमारे सेनानियों ने हमें आज का भारत देने के लिए कठोर यातनाएं सही हैं। हम उनके बलिदानों को याद रखें और देश के लिए अपना सम्पूर्ण योग दें। हम सभी 'मैं क्या और मुझे क्या' की भावना का त्याग करके 'देश मेरा, मैं देश का' की भावना को आत्मसात करें। हम सब मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सार्थक करें।
पुलिस अधीक्षक यादव ने भारत की आजादी में सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं सहित मजबूत प्रशासनिक तंत्र भारत को दिया है। उन्होंने वर्तमान की आवश्यकताओं को उसी दौर में महसूस किया और मजबूत प्रशासनिक व नागरिक तंत्र से भारत की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखा।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा मोबाइल व नशे की लत से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। युवा साइबर अपराधों के बारे में जागरूक रहे तथा खेल-कूद और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं। युवा नियमित रूप से एक खेल को अपनाएं तथा किताबों से स्वयं को जोड़ें। महापुरुषों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लें और राष्ट्र के प्रति व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जिम्मेदार नागरिक बनें। हम वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि के माध्यम से पर्यावरण का संरक्षण करें। इसी के साथ कानून के प्रति कृतज्ञता रखते हुए नागरिक दायित्वों का पालन करें और देश का गौरव बढ़ाएं।
बसंत शर्मा ने कहा कि भारत नौजवानों के कंधों पर खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हम भारत व राजस्थान को विकसित बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं। सरदार पटेल ने हमें एकता के बंधन में बांधा और संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं। युवा पीढ़ी सदाचार, स्वच्छता, अनुशासन और परस्पर सम्मान जैसे मूल्यों को अपनाकर एक सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करे।
अभिषेक चोटिया ने कहा कि युवा पीढ़ी सामाजिक कुरीतियों को दूर करे तथा नशे व मोबाइल से दूर रहते हुए नागरिक कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालनकरें। सरदार पटेल ने हमें सिखाया कि एकजुट होकर ही बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। इसलिए हम सभी मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करें।
जिला कलक्टर सुराणा ने एकता व अखंडता बनाए रखने तथा बसंत शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत बनाने व स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।
जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
नेमीचंद जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रगुन्न शर्मा, गुंजन जांगिड़, नव्या सोनी सहित बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने नीरज जांगिड़, अनिल प्रजापत, जयपाल सिंह, इरशाद भाटी, अंकुर यादव, महेश सैनी, रजत आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बसंत शर्मा सहित अतिथियों एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता मार्च इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर गढ़ चौराहा, मंडी चौराहा, सुभाष चौक होते हुए बागला मैदान पहुंचा। शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर एकता मार्च का स्वागत किया।
एकता मार्च में डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, भास्कर शर्मा, सुशील लाटा, सुरेश सारस्वत, गोपाल बालाण, अख्तर खान, नरेंद्र काछवाल, रघुनाथ खेमका, अर्चना कोठारी, राजीव शर्मा, डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि, सुखराम चोटिया, डॉ हेमंत मंगल, डॉ महेन्द्र खारड़िया, स्काउट सीओ महिपाल सिंह, रामस्वरूप फगेड़िया, सूर्यकांत चोटिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों, स्काउट गाइड, माय भारत वॉलिंटियर, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संचालन रवि दाधीच ने किया।

0 टिप्पणियाँ