Header Ads

Breaking News
Loading...

उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण






नई ट्रेनें चलाने

वाशिंग लाइन बनवाने की मांग उठी


 सुजानगढ़ में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर डिवीजन के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सुजानगढ़ के अमृत भारत स्टेशन के तहत किये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया व विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही योजना के तहत बन रही नई बिल्डिंग, वेटिंग हॉल, पार्किंग, प्लेटफार्म शेड, एफओबी, साफ सफाई का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अगले 5 माह में रेलवे स्टेशन का काम पूरा होते ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। साथ ही डीआरएम त्रिपाठी ने का की सुजानगढ़ में वाशिंग लाईन बनाने, मुम्बई की रेगुलर ट्रेन चलाने, जम्मूतवी - बांद्रा, हिसार - बांद्रा के फेरे बढ़ाने,लुधियाना - चूरू का विस्तार डेगाना तक, सालासर एक्सप्रेस दिल्ली जोधपुर का विस्तार साबरमती तक, सरदारशहर रतनगढ़ का विस्तार जोधपुर तक किए जाने की मांग सुजानगढ़ के लोगों ने कर रखी है, जिसपर विचार किया जाएगा। वहीं उन्होंने प्रस्तावित खाटूश्यामजी - सालासर -सुजानगढ़ नई रेल लाइन के बारें कहा कि इस पर भी सर्वे करवाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×