चूरू, । जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में शनिवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर— 2026 को लेकर बीएलओ मतदाताओं के घर पहुंचे और इनुमेरेशन फॉर्म भरवाकर प्राप्त किए।
पांचवे दिन तक वितरित हुए 429053 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण, अब तक 72.63 प्रतिशत मैपिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बीएलओ ने मतदाताओं से संपर्क किया और मैपिंग व इनुमेरेशन फॉर्म देकर आवश्यक जानकारी भरवाकर प्राप्त किए। बीएलओ के हस्ताक्षरित एक फॉर्म मतदाताओं को रसीद के तौर पर भी दिया गया। गौरतलब है कि जिले में पांचवे दिन शनिवार सांय 04 बजे तक 429053 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण किया गया। जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 72690, तारानगर में 68964, सरदारशहर में 82178, चूरू में 72797, रतनगढ़ में 65001, सुजानगढ़ में 67423 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण किया गया।
इसी क्रम में शनिवार सांय 04 बजे तक जिले में लीगेसी व वर्तमान मतदाता सूची मैपिंग में 72.63 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है। जिले के सादुलपुर में 74.40, तारानगर में 76.07, सरदारशहर में 70.377, चूरू में 72.84, रतनगढ़ में 74.60 व सुजानगढ़ में 68.39 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

0 टिप्पणियाँ